जम्मू कश्मीर में 30 साल के ऊपर के हर व्यक्ति की होगी कैंसर स्क्रीनिंग

देशभर में बढ़ते कैंसर मामलों को देखते हुए पूर्व और समय पर ऐसे मामलों की शिनाख्त करके मरीज को उचित उपचार देने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। नए वित्त वर्ष में जम्मू कश्मीर में 30 से ऊपर आयु वर्ग के लोगों की कैंसर स्क्रीनिंग की जाएगी। प्रारंभिक स्तर पर यह ग्रामीण स्तर से स्वास्थ्य व कल्याण केंद्र (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) से शुरुआत की जा रही है, जिसके बाद इसका दायरा बढ़ाया जाएगा। इन केंद्रों पर खांसी, जुकाम, बुखार संबंधी आने वाले मरीजों से भी कैंसर के लक्षणों के बारे में पूछा जाएगा और संदिग्ध मरीजों के कैंसर टेस्ट करवाकर इसकी पुष्टि होने पर उचित उपचार देने का काम किया जाएगा।

इसके लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है। जम्मू कश्मीर में 1730 स्वास्थ्य व कल्याण केंद्र स्थापित हैं। इसमें पहले से रक्तचाप, मधुमेह और अन्य बीमारियों के लिए स्क्रीनिंग की जा रही है। लेकिन कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब कैंसर लक्षणों की स्क्रीनिंग को सुनिश्चित बनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की प्रत्येक जिला स्तर पर कीमोथेरेपी देने की भी कार्य योजना है। जम्मू संभाग में ही हर साल करीब दो हजार नए कैंसर के मरीज मिल रहे हैं। जम्मू कश्मीर में पुरुषों और महिलाओं में फेफड़े और ब्रेस्ट कैंसर के अधिक मामले आ रहे हैं। पुरुषों में कैंसर का मुख्य कारण धूम्रपान और तंबाकू पदार्थों का सेवन करना है। जबकि ब्रेस्ट कैंसर के बढ़ते मामलों के लिए महिलाओं द्वारा शुरुआती लक्षणों की अनदेखी करना है।