जम्मू-कश्मीर के डोडा में पांच दिवसीय युवा महोत्सव ‘संगम’ शुरू

जम्मू-कश्मीर के डोडा में शनिवार को पांच दिवसीय युवा महोत्सव ‘संगम’ की शुरुआत हुई, जिसके जरिए युवाओं को राष्ट्रीय मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सेना की राष्ट्रीय राइफल्स इकाई द्वारा आयोजित इस महोत्सव में जम्मू विश्वविद्यालय के सभी सात परिसरों के अलावा जम्मू-कश्मीर के 20 कॉलेजों के 500 से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं। यह महोत्सव जम्मू के भद्रवाह कैंपस विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

राष्ट्रीय राइफल्स, सेक्टर नौ के कमांडर, ब्रिगेडियर समीर के. पलांडे ने महोत्सव का उद्घाटन किया और इस दौरान डोडा के उपायुक्त विशेष पॉल महाजन सहित प्रशासन एवं सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

चार, राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल योगेश चौहान ने कहा, ‘2009 में इस महोत्सव की शुरुआत दो कॉलेजों की भागीदारी के साथ भद्रवाह में हुई थी। अब जम्मू-कश्मीर के 20 कॉलेज इस महत्वपूर्ण आयोजन का हिस्सा हैं।’

ब्रिगेडियर पलांडे ने अपने संबोधन में कहा कि यह महोत्सव जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं और एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये देश के समग्र विकास के लिए बहुत जरूरी है।