जम्मू कश्मीर अपराध शाखा ने नौकरी के नाम पर ठगने वाले व्यक्ति के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

जम्मू कश्मीर अपराध शाखा ने युवकों को सरकारी नौकरियां दिलाने के नाम पर उनसे लाखों रुपये ठगने वाले कठुआ निवासी एक व्यक्ति के विरूद्ध बुधवार को आरोपपत्र दाखिल किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपराध शाखा के एक प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता और अन्य बेरोजगार युवकों से साढ़े पांच लाख रुपये ठगने को लेकर मरहीन तहसील के शेर अली के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया।

उन्होंने बताया कि अदालत में दाखिल किया गया यह आरोपपत्र 104 पन्नों का है।

उन्होंने बताया कि मंजूर अहमद की लिखित शिकायत पर अली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अहमद ने आरोप लगाया है कि अली ने बहुत ही प्रभावशाली व्यक्ति होने का दावा करते हुए उसे और अन्य बेरोजगार युवकों को फंसाया था और उन्हें सैन्य अभियांत्रिकी सेवा, रेलवे और बैंकों में नौकरियां दिलाने का आश्वासन दिया था।

प्रवक्ता ने बताया कि नौकरियां दिलाने के बहाने अली ने शिकायतकर्ता एवं अन्य युवकों से भारी राशि वसूल उन्हें धोखा दिया।

उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद प्राथमिक जांच की गयी जिसमें प्रथम दृष्टया आरोप साबित हुए, जिसके बाद गहराई से इसकी जांच के लिए मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी से संबंधित रिकार्ड जब्त किये गये, गवाहों के बयान दर्ज किये गये तथा अन्य सबूत इकट्ठा किये गये।