जब देर रात में ‘काशी’ की सड़कों पर CM योगी संग निकले PM मोदी, बनारस रेलवे स्टेशन का भी किया निरीक्षण

pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के उत्तर प्रदेश दौरे पर है। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने सोमवार को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद वह शाम को गंगा आरती देखने के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंचे।

वहीं, वराणसी के दौरे पर गए पीएम मोदी ने आधी रात को काशी में प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण की तस्वीरें प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। फोटो शेयर करते हुए पीएम ने ट्वीट में लिखा, ”हमारी कोशिश है कि इस पवित्र शहर के लिए सबसे बढ़िया बुनियादी ढांचा तैयार किया जाए।”

इसके अलावा पीएम मोदी ने बनारस रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री रात में 1 बजे के बाद रेलवे स्टेशन पहुंचे।

पीएम ने जो तस्वीरें शेयर की है उनमें से एक तस्वीर में उनके पीछे लगी घड़ी दिखाई दे रही है। जिसमें साफ तौर पर समय दिखाई पड़ रहा है कि रात के 1 बजकर 13 मिनट हो रहे हैं।

वहीं, रेलवे स्टेशन पर भ्रमण के दौरान उन्होंने वहां लगे एक स्टॉल पर मौजूद दुकानदारों का अभिवादन स्वीकार किया।