छात्र डिपोर्ट मामला: जालंधर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, ट्रैवल एजैंट के खिलाफ किया नोटिस जारी: लाइसेंस होगा रद्द

कनाडा से पंजाब के 700 छात्रों को डिपोर्ट करने के फैसले के बाद जालंधर के जिला प्रशासन ने ट्रैवेल एजेंटों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी कर दिया है। जिला प्रशासन ने अपने भेजे गए नोटिस में लिखकर चेतावनी दी है कि यदि 20 तारीख तक पर अपना जवाब नहीं दिया तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि जालंधर डिप्टी कमिश्नर दफ्तर ने इस मामले में लिप्त इमीग्रेशन ऑफिस मालिक के खिलाफ यह नोटिस जारी किया है।

गौरतलब हो कि कनाडा सरकार द्वारा पंजाब के 700 छात्रों के फर्जी दस्तावेज पाए जाने के बाद इन सभी छात्रों को पंजाब डिपोर्ट करने का फैसला गया है। बता दें कि यह मामला संज्ञान में आने के बाद जालंधर पुलिस ने इस मामले में लिप्त इमीग्रेशन ऑफिस पर छापा मारा था लेकिन इस दौरान ऑफिस पर ताला लगा हुआ मिला था। बताया यह भी जा रहा है कि यह इमीग्रेशन सेंटर पिछले काफी दिनों से बंद पड़ा हुआ है।