चंडीगढ़ इंटरनेशनल Airport का नाम हुआ शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट, केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने किया उद्घाटन

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदल गया है। आज से इसे शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एयरपोर्ट का उद्घाटन किया।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और अनिल विज के साथ दोनों राज्यों के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय और बीएल पुरोहित भी मौजूद रहे।

पंजाब के CM भगवंत मान ने एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा। उन्होंने इस एयरपोर्ट से अमेरिका और कनाडा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की मांग उठाई।

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोदी ने 25 सितंबर को अपने `मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के दौरान चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के नाम पर रखे जाने की घोषणा की थी।