गुरुग्राम में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत, एक घायल

गुरुग्राम में गुरुवार रात को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

गुरुग्राम में गुरुवार रात को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। यह हादसा रात तकरीबन 1:00 बजे गुरुग्राम के गढ़ी हरसरू रेलवे स्टेशन के पास हुआ। बताया जा रहा है कि हादसा हरसरू रेलवे स्टेशन-साढराना मार्ग पर एक जगह सड़क किनारे ईट का चट्टा लगा हुआ था। गुरुवार रात लगभग एक बजे एक तेज स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर इस चट्टे से टकरा गई।

 

टक्कर इतनी तेज थी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। ये लोग किसी शादी समारोह से लौट रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी थी, हालांकि मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है।