गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, वायरल हो रहा पीएम मोदी का एंबुलेस को रास्ता देने का वीडियो…

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर रहे, वहीं इस दौरान उन्होंने गुजरात के बनासकांठा में भी रोड शो किया और प्रदेश में 7200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी।

वहीं इस दौरान उन्होनें जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्रि के दौरान अंबाजी में होना सौभाग्य है, यहां शुरु की जा रही परियोजनाओं का यहां के क्षेत्र पर काफी प्रभाव पड़ेगा, आज इन 45000 घरों का लोकार्पण भी हुआ, इसके सभी लाभार्थियों को मेरी शुभकामनाएं, इस बार ऐसे समय में यहां आया हूं जब विकसित भारत का विराट संकल्प देश ने लिया है।

वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री का रोड शो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है  जिसमें वह अपने काफिले के साथ अहमदाबाद से गांधीनगर जा रहे हैं लेकिन एंबुलेस को देख अपने काफिले को रुकने का आदेश दे दिया और एंबुलेंस के निकल जाने के बाद पीएम मोदी आगे बढ़े।