खेलो इंडिया गेम्स: CM मनोहर लाल पहुंचे पंचकूला स्टेडियम, कहा-उम्मीद है कि इस बार पदक तालिका में पहले स्थान पर रहेगा हरियाणा

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आज पांचवा दिन है। वहीं आज सीएम मनोहर लाल भी प्रतियोगिता देखने पहुंचे, साथ ही उनके खेल मंत्री संदीप सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने खिलाड़ियों से मुलाकात की।

सीएम मनोहर लाल ने इस दौरान कहा कि इससे पहले तीन आयोजन खेलो इंडिया यूथ गेम के हो चुके हैं। कोरोना की वजह से दो बार यह गेम्स टाले गए लेकिन अच्छे वातावरण में खेलो इंडिया यूथ गेम्स जारी है।

मेरी सभी प्रदेश से आए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं, है कि वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। हरियाणा से उम्मीद है कि इस बार पदक तालिका में पहले स्थान पर रहेगा।

वहीं इस बार 5 पारंपरिक स्वदेशी खेलों को खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल किया गया है, उम्मीद है इन खेलों को नई पहचान मिलेगी।

बता दे प्रतियोगिता में चौथे दिन के समापन तक हरियाणा ने 30 गोल्ड सहित कुल 87 मेडल जीते हैं। महाराष्ट्र ने 26 गोल्ड के सहित 73 मेडल, मणिपुर ने 12 गोल्ड सहित 17 मेडल, चौथे नंबर पर तमिलनाडू ने 8 गोल्ड सहित 22 मेडल जीते हैं। पंजाब 8 गोल्ड सहित कुल 20 मेडल जीतकर पांचवें स्थान पर है।