कोरोना वायरस से निपटने के लिए की गई उच्च स्तरीय बैठक मास्क लगाने की दी सलाह…

कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर खबरें सामने आने लगी है और कई देशों से मामलों में संख्या बढ़ने की पुष्टि हुई है। चीन की ओर से भी एतिहात और लॉकडाउन की भाषा का इस्तेमाल किया जाने लगा है।

बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली मेें कोविड की मौजूदा स्थिति और उसको लेकर किए गए इंतजामों की समीक्षा को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की गई है। वहीं इस दौरान बैठक में परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार भी मौजूद रही।

मास्क लगाने की दी सलाह


कोरोना वायरस को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य वीके पॉल ने कहा कि अगर आप भीड़-भाड़ वाली जगह पर या फिर घर के अंदर या बाहर तो मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा है, और यह अधिक आयु वाले लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण है ।