कोरोना अपडेट : देश में पिछले 24 घंटों में आए 2,927 नए केस, 32 लोगों की मौत

Corona

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या कम रही, जिसके कारण इसके सक्रिय मामलों में 643 की बढ़ोतरी हुई।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2927 नए मामले सामने आए हैं। इनके साथ ही देश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे कोरोना मरीजों की संख्या 16 हजार 279 रह गई है। यह संक्रमित मामलों का 0.04 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.58 प्रतिशत हो गई है।

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 2252 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 25 हजार 563 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है।

इस दौरान देश में कोरोना से 32 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों लोगों की संख्या बढ़कर 523654 हो गई।