कोरोना अपडेट : देश में पिछले 24 घंटे में आए 2259 नए केस, 20 लोगों की मौत

Coronavirus

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,259 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या चार करोड़ 31 लाख 31 हजार 822 हो गई है।

वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 20 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही मरने वालों की कुल संख्या पांच लाख 24 हजार 323 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,614 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं और इसी के साथ अब तक कुल चार करोड़ 25 लाख 92 हजार 455 मरीज कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है।

वहीं, सक्रिय दर 0.03 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में जारी कोविड टीकाकरण अभियान में अब तक 191.96 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। देश में शुक्रवार को 15,12,766 टीके लगाए गए।