कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा का बयान, ‘ई-नैम के जरिए 10,000 करोड़ ई-व्यापार’

पंजाब कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक नेशनल एग्रीकल्चल यानी ई-एनएएम पोर्टल के जरिए पंजाब की सत्तर से ज्यादा मंडियों को जोड़ा गया है.

फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से पंजाब मंडी बोर्ड की ओर से आयोजित ‘टू वेंचर द ई-नेम प्लेटफॉर्म ऑफ पंजाब’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री चीमा ने कहा कि पोर्टल के जरिए पंजाब में कृषि उत्पादों के व्यापार में सहयोग मिला है.

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अब हम हर तरह से भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं, जिसके लिए किसानों को ई-मार्केटिंग के प्रति जागरूक किया जा रहा है.