कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात, कहा- इस बैठक का चुनाव से कोई नाता नहीं

पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आयेंगे। वहीं, नतीजो से पहले आज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के नेता कैप्टन ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। ये मुलाकात गृहमंत्री के आवास पर ही हुई।

कैप्टन अमरिंदर की इस मुलाकात पर जब मीडियाकर्मियों ने उनसे सवला किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, मैंने अमित शाह के साथ सामान्य चर्चा की है। परिणाम आने के बाद विस्तृत चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि, उन्होंने अमित शाह से पंजाब पर आम चर्चा की है इस बैठक का चुनाव से कोई नाता नहीं।

पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए चुनाव कराए गए। वहां कांग्रेस अपनी सत्ता बचाने के लिए लड़ रही है। साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 117 में से 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि सत्तारूढ़ अकाली-बीजेपी गठबंधन केवल 18 सीटें ही जीत पाया था। आम आदमी पार्टी को केवल 20 सीटें ही मिली थीं।