केरल में एक और मंकीपॉक्स का मरीज, दिल्ली में संक्रमित को मिली छुट्टी…

जहां एक राज्य मंकीपॉक्स मामले को लेकर निरंतर डरा रहा है, वहीं राजधानी दिल्ली लोगों का हौसला दिन-प्रतिदन बढ़ा रही है, केरल में मंगलवार को मंकीपॉक्स का एक मामला और सामने आया है, बताया जा रहा है कि संक्रमित केरल के मलप्पुरम का रहने वाला है और उसकी उम्र तकरीबन 30 साल की है। वहीं केरल में मिले नए मामले से पूरे देश में दहशत एक बार फिर तेजी से फेलने लगी, क्योंकि भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला भी केरल में दर्ज किया गया था, और उसके बाद पूरे देश में कोविड-19 के मामलों ने तेजीसे अपने पैर पसारे।

इसी बीच जहां केरल में मंकीपॉक्स के मिल रहे मामले से लोगों में डर पैदा हो रहा है वहीं मंगलवार को राजधानी दिल्ली ने लोगों की हिम्मत और बढ़ाई है, दिल्ली में मंगलवार को मंकीपॉक्स से संक्रमित मिले पहले मरीज का इलाज सफल रहा, वहीं लोकनायक अस्पताल में भर्ती पहले मंकीपॉक्स संक्रमित मरीज को आज मंगलवार को छुट्टी मिल गई है, बताया गया कि मरीज की तबीयत अब ठीक है, उसके शरीर के लाल दाने भी ठीक हो गए हैं और अस्पताल के एमडी डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि मंकीपॉक्स का पहला ठीक हो गया और उसे आज छुट्टी दे दी गई है।