कुलदीप बिश्नोई का राज्यसभा के वोट पर बड़ा बयान- अभी फैसला नहीं किया, अपनी मर्जी से वोट करूंगा, दबाव में नहीं

आदमपुर से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई लगातार कांग्रेस हाईकमान से नाराज चल रहे हैं। कुलदीप बिश्नोई ने राज्यसभा चुनाव में स्वयं का वोट पार्टी के आदेश की बजाय स्वयं की अंतर आत्मा की आवाज पर देने की बात कही है।

कुलदीप बिश्नोई ने कहा- मैं एक मजबूत कांग्रेसी रहा हूं और मैं किसी और से बात नहीं कर रहा हूं, राहुल गांधी से मिलने से पहले कोई फैसला नहीं करूंगा। तब तक मैं कांग्रेस के किसी मंच पर खड़ा नहीं होऊंगा। मैंने राज्यसभा के वोट पर फैसला नहीं किया है, अपनी मर्जी से वोट करूंगा, दबाव में नहीं।

वहीं रणदीप सुरजेवाला के बारे में कहा कि वो बहुत अच्छे राजनेता हैं, ऐसे व्यक्ति का राज्यसभा में होना जरूरी है। मैं राजस्थान के सभी कांग्रेस नेताओं से अनुरोध करता हूं कि सब कुछ भूलकर उनकी योग्यता के आधार पर उन्हें वोट दें।