कुलतार सिंह संधवां बने पंजाब विधानसभा के नए स्पीकर

Kultar Singh Sandhwan

पंजाब विधानसभा को नया स्पीकर मिल गया है. सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायक कुलतार सिंह संधावां ने पंजाब विधानसभा के नए स्पीकर के तौर पर शपथ ली. वहीं, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पीकर कुलतार सिंह संधवां का स्वागत किया और विपक्ष का स्पीकर निर्विरोध चुनने को लेकर शुक्रिया अदा किया.

Governor Banwari Lal Purohit Address On Second Day Of Punjab Assembly  Session Update - पंजाब विधानसभा: नए अध्यक्ष के तौर पर होगा कुलतार सिंह  संधवां के नाम का एलान, दोपहर में ...

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को ही एलान कर दिया था कि कुलतार सिंह संधावां पंजाब विधानसभा के नए स्पीकर होंगे. पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 92 सीटें जीतने में कामयाब रही है. इसलिए विधानसभा में आम आदमी पार्टी का स्पीकर बनना तय था. कुलतार सिंह संधावा दूसरी बार आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहे हैं.