कुलगाम पुलिस ने टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर तीन आतंकी को गिरफ्तार किया…

कुलगाम पुलिस ने अडूरा के सरपंच शब्बीर अहमद मीर की हत्या के मामले में शामिल टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस वारदात में संलिप्त तीन आतंकियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अडूरा गांव में 11 मार्च की शाम में आतंकियों ने सरपंच शब्बीर अहमद के घर पर हमला कर उनकी हत्या कर दी थी। आतंकियों ने पास से गोली मारी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया।

पुलिस ने इस मामले में थाना कुलगाम में एफआईआर दर्ज कर विशेष जांच दल का गठन किया। जांच के दौरान टीम ने हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया और टेरर मॉड्यूल का भी खुलासा किया। इसमें फारूक नली उर्फ उमर पाकिस्तान में बैठे आतंकी आकाओं के निर्देश पर कुलगाम के जनप्रतिनिधियों की पहचान करता था। मुश्ताक इटू उर्फ फैजान और जुबैर सोफी उर्फ फरहान अपने सहयोगियों के समर्थन से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते थे। वहीं, दानिश अहमद दार, फैजल हमीद वेग और निसार राशिद भट्ट प्रतिनिधियों की उपस्थिति का पता लगाने, परिवहन की व्यवस्था करने और आतंकवादी वारदात को अंजाम देने के लिए रसद मुहैया करवाते थे।