कल से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र, मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आज होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

किसानों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है। 11 दिसंबर से किसानों की घर वापसी शुरू होगी। किसान 15 जनवरी को समीक्षा बैठक करेंगे। इस फैसले के बाद सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने अपने-अपने तंबू उखाड़ने शुरू कर दिए हैं। बता दें कि केंद्र ने किसानों की मांग को मान लिया है और एक नया प्रस्ताव संगठनों को भेजा जिसपर सहमति बन गई है।

 

किसानों को सरकार की तरफ से आधिकारिक चिट्ठी मिल गई है। इस चिट्ठी में किसानों की मांग मानने को लेकर सरकार की आधिकारिक मुहर लग गई है। दरअसल किसानों ने कल कहा था कि 5 मांगे मानने की बात सरकार अपनी ऑफिशियल चिट्ठी में लिखकर दे। कल सरकार के नए प्रस्ताव पर किसान नेताओं में सहमति बन चुकी है।

 

किसान नेताओं ने कहा कि वे सरकार को झुकाकर जा रहे हैं। ये बड़ी जीत है। उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति क्या होगी। उसपर 15 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चे की बैठक में चर्चा करके तय की जाएगी। 13 दिसंबर को किसान स्वर्ण मंदिर जाएंगे। किसान नेता बलवीर राजेवाल ने कहा कि वे बड़ी जीत लेकर जा रहे हैं।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on email
Share on print