कारगिल में जवानों संग पीएम मोदी ने बनाई दीपावली,कहा- सामर्थ्य के शांति कायम करना अंसभव…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कारगिल में जवानों के साथ दिवाली मनाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिना सामर्थ्य के शांति कायम करना असंभव है। मोदी बोले- भारत हमेशा शांति के लिए खड़ा रहा है। हमने हमेशा युद्ध को पहला नहीं बल्कि अंतिम उपाय माना है, लेकिन हमारे सशस्त्र बलों के पास देश पर बुरी नजर रखने वाले को मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत और रणनीति है।

प्रधानमंत्री ने कहा-हम सिविलियन लोगों की दिवाली… हमारी आतिशबाजी अलग होती है। आपकी आतिशबाजी भी अलग और धमाके भी अलग होते हैं।

जवानों से बात करते हुए पीएम मोदी ने रामायण और महाभारत महाकाव्यों का हवाला दिया। बोले- यह भारतीय परंपरा है कि युद्ध चाहे लंका में हुआ हो या कुरुक्षेत्र में, अंतिम समय तक उसे टालने की ही कोशिश की गई। हम विश्व शांति के पक्षधर हैं। उन्होंने कहा- आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है जो एक ‘संतुलन शक्ति’ है।