ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कर्नाटक सरकार ने लगाया 10 दिनों का नाइट कर्फ्यू

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच कर्नाटक सरकार ने ओमिक्रॉन को फैलने से रोकने के लिए बैठक बुलाई थी जिसमें कुछ फैसले लिए गए हैं।

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर ने बताया कि इनमें से एक फैसला नाइट कर्फ्यू का है। 28 दिसंबर से 10 दिनों तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। यह रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा।