ऑनलाइन सुविधाओं की ओर बढ़ रही पंजाब सरकार: भगवंत मान ने किया ये नया एलान…

दिन-प्रतिदिन आमजन ई- गर्वनेंस की तरफ बढ़ रहा है, चाहे कोई घर में इस्तेमाल की जाने वाली रोजाना की वस्तु हो या फिर शादी समारोह और त्योहारों पर पहने जाने वाले कपड़े हो, सब कुछ ऑनलाइन माध्यम से लोगों तक पहुंच रहा है। वहीं अब कई सराकरी काम भी ऑनलाइन माध्यम से किए जा रहे हैं। इसी के साथ अब राजधानी दिल्ली की तरह पंजाब में भी लर्निंग लाइसेंस की ऑनलाइन सुविधा मिलेगी। बता दें ऑनलाइन माध्यम से कहीं ना कहीं भ्रष्चटाचार में भी गिरावट दर्ज की गई है।                        

पंजाब में अब से लोगों को मिल रही ऑनलाइन सुविधाओं में एक और सुविधा बढ़ गयी है। पंजाब में अब से लर्निंग लाइसेंस की सुविधा घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से पा सकते हैं। इससे लोगों को लग रही लंबी लाइन में लगने से राहत मिलेगी और काम भी समय रहते आराम से हो जाएगा।

वहीं इसी संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रदेश में लर्निग लाइसेंस की ऑनलाइन सुविधा शुरु की जा चुकी है और  ये ना केवल ई गर्वनेंस  की ओर बड़ा कदम है, बल्कि इससे आपका समय बचेगा और आप सुविधा और RTA की लाइनों से बचेंगे और भ्रष्टाचार का खात्म होगा।