एशिया कप के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का ऐलान, शाकिब अल हसन बने कप्तान

एशिया कप के लिए बांग्लादेश ने क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को टी20 टीम का कप्तान बनाया है।
एशिया कप के बाद शाकिब न्यूजीलैंड ट्राएंगुलर सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की कप्तानी करेंगे।

बीसीबी ने 27 अगस्त से खेले जाने वाले एशिया कप के लिये 17 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी है। बांग्लादेश ने एशिया कप के लिये अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में कई बदलाव किए। लिटन दास को इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया।

मध्यक्रम बल्लेबाज सबीर रहमान की टीम में वापसी हुई है जबकि मुश्फिकुर रहीम ने भी वापसी की है। टीम में शोरीफुल इस्लाम, मुनीम शहरियार और नजमुल हुसैन शांटो को जगह नहीं मिली। नुरूल हसन को भी ऊंगली में चोट के बावजूद टीम में रखा गया है और बीसीबी ने कहा कि उन्हें 21 अगस्त को उनसे अपडेट की उम्मीद है।

एशिया कप के लिए बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासुम अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन इमोन, नुरूल हसन, तास्किन अहमद।