एक बार फिर शुरु हुआ Whatsapp,करीब 2 घंटे डाउन रहा सर्वर…

नया दौर जो लगभग पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यमों से जुड़ा हुआ है, और उसी पर निर्भर है, अगर हमारे रोजाना इस्तेमाल में लाए जाने वाले प्लेटफॉर्म जैसे, व्हाटस्एप्प, इंस्टाग्राम, फेसबुक, पेटीएम आदि अगर बाधित हो जाए और उसमें चलने में दिक्कत आने लगे तो हम तुरंत उसको चलाने की कोशिश करने लगते हैं।

ऐसे में सुरक्षा के नजरिए से लोगों का भरोसेमंद प्लेटफॉर्म WhatsApp का सर्वर मंगलवार को तकरीबन 2 घंटे तक बाधित रहा। लोगों के मैसेज रास्ते में अटक गए और उन्हें अपना स्टेट्स अपडेट करने में दिक्कत आने लगी। वहीं इस बीच META ग्रुप के प्रवक्ता का बयान भी सामने आए हैं, META की ओर से कहा गया कि हम जानते हैं कि कुछ लोगों को मैसेज भेजने में समस्या हो रही है और हम जल्द से जल्द सभी के लिए व्हाटस्एप्प को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं।

वहीं तकरीबन 2 घंटे बाद व्हाटस्एप्प की सेवाएं एक बार फिर शुरु हो गई है, बता दें कि भारत समेत दूसरे कई देशों में व्हाट्सप्प का सर्वर डाउन था।