उपराष्ट्रपति चुनाव की हुई घोषणा, 19 जुलाई तक किए जा सकेंगे नामांकन…

निर्वाचन आयोग ने बुधवार को उपराष्ट्रपति चुनाव की घोषणा कर दी है, अधिसूचना 5 जुलाई को जारी की जाएगी और नामंकन सिर्फ 19 जुलाई तक ही जारी रहेंगे।

नामांकन पत्रों की जांच 20 जुलाई को होनी है और 22 तक चुनाव से नामकंन वापिस ले सकेंगे। वहीं एक से ज्यादा प्रत्याशी होने पर 6 अगस्त को चुनाव होगा और उसी दिन मतगणना के बाद नतीजे आएंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे की बैठक में चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रुप दिया गया ।

राष्ट्रपति चुनाव

इसी के साथ राज्यसभा सचिवालय के अनुसार 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन बुधवार तक कुल 115 नामांकन दाखिल किए गए। गुरुवार को इन नामांकन-पत्रों की जांच की जाएगी।