उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की दर्दनाक मौत, PM मोदी ने की आर्थिक मदद की घोषणा

sidharthnagr

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया क्षेत्र मे सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में भिड़ने से एक बोलेरो कार में सवार आठ लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

horrific road accident on NH 28 in siddharthnagar eight people died -  सिद्धार्थनगर में एनएच 28 पर भीषण सड़क हादसा, 8 बारातियों की मौत, 3 घायल

वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

कैसे हुआ हादसा..?

Image

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि जिले के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव सेें बांसी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात एक बारात गई थी। बारात से बोलेरो गाड़ी मे 11 लोग बैठ कर वापस आ रहे थे कि बांसी-नौगढ़ मार्ग पर कटया गांव के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर में बोलेरो घुस गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

PM मोदी ने की आर्थिक मदद की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिद्धार्थनगर में हुए सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया,’उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

इसके अलावा, प्रधानमंत्री कार्यालय ने हादसे में जान गंवाने वालों और घायलों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया,’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से प्रत्येक को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’