उत्तराखंड कांग्रेस में दरार! पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा- बहुत तैर लिए, विश्राम का समय है!

कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव से पहले मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। पहले पंजाब और अब उत्तराखंड कांग्रेस में भी बड़ी दरार पड़ती दिखाई दे रही है। उत्तराखंड कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पार्टी से नाराज हो गए हैं।

हरीश रावत ने खुलकर अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर भी कर दी है। रावत ने ट्विटर पर लिखा, है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है।

जिस समुद्र में तैरना है, सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं, जिनके आदेश पर तैरना है. उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहे हैं कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है!

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हरीश रावत के इस ट्वीट से कांग्रेस बड़ी मुश्किल में पड़ गई है, क्योंकि रावत उत्तराखंड में कांग्रेस का सबसे भरोसेमंद चेहरा हैं, प्रदेश में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी इनके कंधों पर है।