उत्तरकाशी हादसे में अब तक 19 की मौत, कुल 30 बचाव दल तैनात, खराब मौसम बना रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा

Uttarkashi Avalanche

उत्तरकाशी एवलांच हादसे में अभी तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अभी भी लापता है। वहीं, रेस्कयू ऑपरेशनजारी है लेकिन बीच-बीच में मौसम खराब होने के चलते रेस्कयू ऑपरेशन रोकना पड़ रहा है।

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया, “उत्तरकाशी हिमस्खलन के बाद अब तक कुल 19 शव बरामद किए गए हैं। आज उन्नत हेलीकाप्टर से शवों को मताली हेलीपैड तक लाने का प्रयास किया जाएगा।”

उन्होंने बताया कि मौके पर कुल 30 बचाव दल तैनात हैं. इसी के साथ शुक्रवार को भी मौसम रेस्कयू ऑपरेशन में बाधा डाल सकता है क्योंकि उत्तरकाशी में बादल छाए हुए हैं।