इन 6 विदेशों से आने वाले यात्रियों को RT-PCR Test करवाना अनिवार्य, एयर सुविधा पोर्टल पर भी करनी होगी रिपोर्ट अपलोड…

कोरोना को लेकर देश में मास्क और सामाजिक दूरी की पालना करने का आदेश जारी किया जा चुका है, वहीं देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का नाम सुन लोगों में डर पैदा हो रहा है।

वहीं स्वास्थीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा कि नए साल से चीन, हांगकांग,जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR Test अनिवार्य कर दिया है। उन्हें यात्रा से पहले अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।