इटावा में एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, बस और कंटेनर की टक्कर में चार की मौत, 42 घायल

etawah-road-accident

इटावा के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आज तड़के एक कंटेनर और एक डबल डेकर बस की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और 42 घायल हो गए। सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सभी घायलों को पर्याप्त सहायता और उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि बस गोरखपुर से अजमेर जा रही थी, तभी हादसा हुआ। बस में 60 यात्री सवार थे। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने गोमती एक्सप्रेस वे पर टिमरुआ के पास देवरिया से जयपुर जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। इसमें सवार 4 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया कि बस मौरम से भरे कंटेनर में पीछे से टकरा गई।

वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद यूपी और स्थानीय थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम में राहत और बचाव कार्य चलाकर सभी घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों की टीम सभी का सघनता से उपचार करने में जुटी हुई है।