इंग्लैंड को पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार, साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को पारी और 12 रन से हराया

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स ग्राउंड पर खेला गया और इस मैच में इंग्लैंड को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

इस मैच में इंग्लैंड को एक पारी और 12 रन से हार का सामना करना पड़ा। ये बेन स्टोक्स के कप्तान और ब्रैंडन मैक्कलम के हेड कोच बनने के बाद टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की पहली हार है।

सीरीज के पहले टेस्ट की शुरुआत बुधवार को हुई। पहले दिन रुक रुककर हो रही बरसात के कारण सिर्फ 32 ओवर का खेल हो सका। मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम 165 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में सर्वाधिक 5 विकेट कगिसो रबाडा ने लिए ।

जवाब में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 89.1 ओवर की बल्लेबाजी के बाद 326 रन पर खत्म हुई। उन्हें पहली पारी के आधार पर 161 रन की बढ़त हासिल हुई। वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड के छह बल्लेबाज एक अंक के स्कोर पर ही निपट गए और टीम 149 रन पर ऑल आउट हो गई।

इस पारी में सबसे ज्यादा तीन विकेट एनरिक नॉर्किया ने लिए। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल के टॉप पर है।