इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर नेट साइवर और कैथरीन ब्रंट ने की आपस में शादी

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी नेट साइवर और कैथरीन ब्रंट शादी के बंधन में गई। दोनों 2017 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम की सदस्य थीं। 5 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद नेट साइवर और कैथरीन ब्रंट ने सैमलैंगिक विवाह कर लिया।

इंग्‍लैंड की नेट साइवर और कैथरीन ब्रंट ने साल 2019 में सगाई की थी। इसके बाद सितंबर 2020 में दोनों की शादी होना तय था लेकिन कोरोना महामारी के आने के बाद दोनों की शादी स्‍थगित हो गई थी।

इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने नेट साइवर और कैथरीन ब्रंट को शादी के बाद आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

तेज गेंदबाज कैथरी ब्रंट ने इंग्लैंड के लिए खेले 14 टेस्ट मैचों में 25 विकेट लिए हैं। वहीं 140 वनडे मैचा में 167 विकेट और 96 टी-20 मैचों में 98 विकेट ले चुकी हैं।

वहीं नेट साइवर ने अब तक खेले 7 टेस्ट मैचों में 31.48 की औसत से 343 रन बनाए हैं। वहीं 89 वनडे मैचों में 41.70 की औसत से 2711 रन और 91 टी-20 मैचों में 24.92 की औसत से 1720 रन बनाए हैं।