आदित्य, शगुन, रोहित और शिवाली ने जीतीं दौड़ स्पर्धाएं

हमीरपुर:- युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने शुक्रवार को अणु के सिंथेटिक ट्रैक पर लडक़ों और लड़कियों के दो-दो आयु वर्गों की जिला स्तरीय लंबी व मध्यम दूरी की दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, 13-15 वर्ष के आयु वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में आदित्य पठानिया, अतुल शर्मा और सुजल ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि, लड़कियों के वर्ग में शगुन, ऋतिका और यशिका ठाकुर पहले तीन स्थानों पर रहीं। 16-19 आयु वर्ग की 5000 मीटर दौड़ में रोहित प्रथम, सौरभ द्वितीय और विशाल पटियाल तृतीय रहे। लड़कियों के वर्ग में शिवाली ने पहला, ऋचा शर्मा ने दूसरा और राशि ने तीसरा स्थान हासिल किया। पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को क्रमश: 6000 रुपये, 5000 और 4000 रुपये के नकद पुरस्कार दिए गए। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी पूर्ण चंद कटोच ने बताया कि इन विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हमीरपुर जिला का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 29 दिसंबर को अणु में ही होगी।

हमीरपुर में केवल एक सैंपल निकला पॉजीटिव

हमीरपुर:- जिला में शुक्रवार को केवल एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। रैपिड एंटीजन टैस्ट में इसकी पुष्टि हुई है। आरटी-पीसीआर टैस्ट में कोई भी पॉजीटिव मामला सामने नहीं आया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि शुक्रवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 302 सैंपल लिए गए, जिनमें से केवल एक पॉजीटिव निकला। डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए सभी लोग ऐहतियात बरतें। मास्क का प्रयोग करें तथा हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें। उन्होंने जिलावासियों विशेषकर, स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में विदेशों से आने वाले लोगों की तुरंत सूचना दें, ताकि उनकी निगरानी की जा सके।