अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के रोड शो के साथ ‘AAP’ ने हिमाचल में दी दस्तक, दिल्ली CM बोले- एक मौका हमें दीजिए

kejriwal_mann

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के ‘रोड शो’ के साथ बुधवार को पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में दस्तक दी। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

पंजाब विधानसभा चुनाव जीतने से उत्साहित आप ने एक तरह से हिमाचल प्रदेश में ‘चुनाव प्रचार अभियान‘ का आगाज किया जब केजरीवाल ने खुली जीप से लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “आपने वर्षों तक कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को आजमाया है, अब एक मौका आप को भी दो।”

उन्होंने आगे कहा, “पहले हमने दिल्ली में और फिर पंजाब में भ्रष्टाचार मिटाया, अब हिमाचल प्रदेश से भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।”

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। यहां सीएम जयराम ठाकुर की अगुवाई में बीजेपी की सरकार है। हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 43, कांग्रेस के 22, सीपीआईएम के 1 और 2 सदस्य निर्दलीय है।