अयोध्या: भक्तों की सुविधा के लिए गोल्फ कार्ट सेवा का आगाज

भगवान राम की नगरी में आने वाले भक्तों की बढ़ती आमद को देखते हुए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने अयोध्या में गोल्फ कार्ट सेवाएं शुरू कर दी हैं। सरयू नदी के तट से राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, कनक भवन और शहर के अन्य प्रमुख मंदिरों तक भक्त गोल्फ कार्ट के जरिए पहुंच सकेंगे। इस पहल का उद्देश्य वाहन यातायात के कारण होने वाले वायु प्रदूषण को नियंत्रित करना भी है। अयोध्या के जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ रही है। और कुछ प्वाइंट्स हैं जैसे रामनिरोही का दर्शन हैं, हनुमानगढ़ी का दर्शन हैं। जो लोग बाहर से आते हैं, उनके लिए पूरी एक फैसलिटी रहेगी गोल्फ कार्ट के माध्यम से। और एक टोकन रहेगा 50 रुपये का जो भी कंपनी निर्धारित करती है। और पूरे टाइम एक निर्धारित समय रहेगा। उसमें आप गोल्फ कार्ट के किसी भी व्हीकल का यूज कर सकते हैं। ये ईको-फ्रेंडली भी है। मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों की पड़ताल के बाद पांच वाहनों की पहली खेप चालू कर दी गई। अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि ” पार्किंग स्थल से हनुमानगढ़ी या रामजन्मभूमि तक दर्शन के लिए जो पैदल लंबा रास्ता तय करना पड़ता है या ई-रिक्स पर डिपेंड होते हैं, वो चीजे खत्म होंगी और हम एक व्यवस्थित तरीके से गोल्फ कार्ट के माध्यम से उनको एक अंतरराष्ट्रीय अनुभव देते हुए ईको-फ्रेंडली तरीके से मंदिर का दर्शन कराने का प्रयास करेंगे। राम मंदिर के उद्घाटन के लिए आने वाले भक्तों के लिए अगले साल जनवरी तक गोल्फ कार्ट की संख्या बढ़ाकर 40 करने का इरादा है।