अमेरिका के मैक्सिम क्रेसी को हराकर राफेल नडाल ने जीता मेलबर्न में ATP टूर्नामेंट

rafael nadal

अनुभवी राफेल नडाल ने रविवार को मेलबर्न में एटीपी टूर्नामेंट का खिताब जीतकर 17 जनवरी से शुरू होने वाले आस्ट्रेलियाई ओपन के लिए अपनी पुख्ता तैयारियों का शानदार सबूत पेश किया।

शीर्ष वरीयता प्राप्त नडाल ने अमेरिका के मैक्सिम क्रेसी को 7-6 (6), 6-3 से हराया। यह लगातार 19वां वर्ष है जबकि उन्होंने कम से कम एक एटीपी खिताब जरूर जीता।

वहीं, रविवार को खेले गए अन्य फाइनल में मेलबर्न में दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने डब्ल्यूटीए 500 प्रतियोगिता में वेरोनिका कुदेरमेतोवा को 6-2, 6-3 से पराजित किया। उधर, एडीलेड इंटरनेशनल पुरुष एकल के फाइनल में गेल मोनफिल्स ने कारेन खाचनोव को 6-4, 6-4 से हराया।