अमृतसर में BSF ने पाक की Drone साजिश को किया नाकाम, 2.5 किलोग्राम अवैध हेरोइन की जब्त

पंजाब: अमृतसर के बीओपी राजाताल क्षेत्र में बीती रात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एक बार फिर ‘पाक’ की ड्रोन साजिश को नाकाम कर दिया है। सीमा सुरक्षा बल के 144 वाहिनी की टुकड़ी के जवानों ने बीती रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में दाखिल हुए एक ड्रोन को जवानों मार गिराया है साथ ही सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 संदिग्ध पैकेट भी जब्त किए हैं जिन पैकेट में से लगभग 2.5 किलोग्राम हेरोइन निकली है।

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के कमांडेंट अजय कुमार मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि BSF के 144 वाहिनी की टुकड़ी ने बीओपी राजाताल क्षेत्र में ऑपरेशन किया था जिसमें एक दुश्मन के ड्रोन को मार गिराया गया है। ऑपरेशन जारी है। जो सामान हमने बरामद किए हैं उसका आकलन जारी है। 2 हेरोइन के पैकेट बरामद हुए हैं साथ ही उन्होंने बताया कि एक पाकिस्तानी ड्रोन भी बरामद कर लिया गया है साथ ही 2.5 किलोग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई है। इलाके की तलाशी ली जा रही है।