अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, प्रति लीटर 2 रुपये का इजाफा

हाल ही में अमूल ने देश भर में दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया था और इसके बाद इसके दूध में प्रति लीटर 2 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया था. अब ग्राहकों को एक और झटका लगा है क्योंकि मदर डेयरी रविवार से दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर रही है.

मदर डेयरी ने इससे पहले जुलाई 2021 में दूध के दाम बढ़ा दिए थे और अब इसका कहना है कि मिल्क प्रोक्योरमेंट में जुलाई 2021 के बाद करीब 8 से 9 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है जिसके चलते इसे दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं.

Image

मदर डेयरी का दूध कल से हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी 2 रुपये महंगा मिलेगा.

मदर डेयरी का फुल क्रीम मिल्क 57 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 59 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा.

मदर डेयरी का टोंड मिल्क अब 47 रुपये प्रति लीटर की जगह 49 रुपये प्रति लीटर पर मिलेगा.

डबल टोंड मिल्क की कीमत 41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 43 रुपये हो जाएगी.

गाय का दूध 49 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 51 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा.

मदर डेयरी का टोकन मिल्क 44 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 46 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा.