अफगानिस्तान में CIA के ड्रोन हमले में मारा गया अल कायदा नेता जवाहिरी

अमेरिका ने दावा किया कि उसने ड्रोन हमले में अलकायदा के सरगना अल जवाहिरी को मार गिराया है। यह हमला अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पास किया गया। वर्ष 2011 में अलकायदा चीफ ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल जवाहिरी ने इस आतंकी संगठन की कमान संभाली थी।

बताया जाता है कि अल जवाहिरी को मारने के लिए ड्रोन हमला अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए की स्पेशल टीम ने की। अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार आने के बाद से अल जवाहिरी काबुल में ही रह रहा था।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में अल जवाहिरी के मारे जाने का ऐलान किया। उन्होने कहा- हमने जवाहिरी को ढूंढकर मार गिराया है। अमेरिका और यहां की जनता के लिए जो भी खतरा बनेगा, हम उसे नहीं छोड़ेंगे।’