अफगानिस्तान : काबुल की मस्जिद में नमाज के दौरान बड़ा धमाका, 20 से ज्यादा लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल

Kabul blast

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मस्जिद में विस्फोट में20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों में मस्जिद का इमाम भी बताया जा रहा है। इस विस्फोट में 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को काबुल के इमरजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक इस विस्फोट की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के उत्तर में स्थित एक मस्जिद में बुधवार को हुए विस्फोट में कम से कम 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। घायलों को काबुल के इमरजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक इस विस्फोट की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, ये विस्फोट शहर के कोटल-ए-खैरखाना इलाके में शाम की नमाज के दौरान हुआ। हालांकि हताहतों की सही संख्या स्पष्ट नहीं है, लेकिन सुरक्षा बल घटना की जांच कर रहे हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस धमाके में मस्जिद इमाम मावलवी अमीर मोहम्मद काबुली सहित कम से कम 20 लोग मारे गए और 40 अन्य घायल हो गए। घटना की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।