अंकिता हत्याकांड के बाद एक्शन में उत्तराखंड सरकार, CM धामी के निर्देश पर नैनीताल में पांच रिसॉर्ट किए गए सील

resort-nainital

अंकिता हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के समस्त रिसॉर्ट की जांच करने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए हैं। इसी क्रम में अब धरातल पर कार्रवाई हुई है। नैनीताल में जिलाधिकारी धीराज गबर्याल के निर्देश पर 5 रिसोर्ट सील कर दिए हैं।

आपको बता दें कि सीएम धामी ने प्रदेश में सभी रिसॉर्ट की जांच के आदेश दिए थे। उन्होंने निर्देश दिए थे कि जो रिसॉर्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यह भी निर्देश दिए थे कि प्रदेश भर में स्थित होटल / रिसॉर्ट / गेस्ट हाउस आदि में कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए। शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए।

इसी क्रम में नैनीताल जिले में रिसॉर्ट की जांच का कार्य शुरू हो गया है। जिसके बाद यहां कुल 5 रिसॉर्ट सील किए गए।

इन रिसॉर्ट को किया गया सील

दरअसल, जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न होमस्टे और रिसॉर्ट की जांच की गई और यह पाया गया कि पांच रिसॉर्ट मानदंडों का पालन नहीं कर रहे थे। इनमें आर्यम रिसॉर्ट धनाचूली, एडमिरलस विला धनाचूली, फारेस्ट एकर्स कैम्प चौकुटा, व्हिस्टलिंग वुड्स शामिल हैं।