गढ़शंकर से आम आदमी पार्टी के विधायक जय किशन सिंह रोढ़ी जो बीती देर रात गढ़शंकर बंगा रोड़ नजदीक निरंकारी भवन के नजदीक घर को आ रहे थे तब कुछ अनजान 4 के करीब लोगों ने तेजधार हथियार से हमला किया जिसके कारण ड्राइवर साइड के शीशे टूटे। थाना गढ़शंकर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है।
होशियारपुर: AAP विधायक जयकिशन रोड़ी पर जानलेवा हमला, हमले में गाड़ी के शीशे टूटे
