हिमाचल में 26 जून के बाद मानसून देगा दस्तक, जानिए मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक का क्या है कहना…

Himachal-Monsoon

हिमाचल प्रदेश में 26 जून के बाद मानसून के दस्तक देने के आसार है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में मानसून से पहले की बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

वहीं, जल्द ही प्रदेश में मानसून की फुहारें भी शुरू होने का अनुमान है। चंबा जिले के डलहौजी में 99 मिलीमीटर, खीरी में 47 और उदयपुर में 28 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। इसके अलावा चंबा में 50.3 मिलीमीटर, कांगडा में 51, शिमला में 56, सोलन में 61 मिलीमीटर बारिश हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बुधवार को बताया कि प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे में बारिश हुई है। अगले तीन दिनों में बारिश में कमी आएगी। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। उन्होंने कहा कि 26 जून के बाद प्रदेश में मानसून दस्तक देगा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और प्री-मानसून हवाओं के प्रभाव से अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ मध्यम बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने के आसार हैं। वहीं, प्रदेश के छह पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में 25 जून तक बारिश का पूर्वानुमान है।