ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आज कर्मचारियों ने अपनी दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल शुरू कर दी है. हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने बस अड्डा परिसर के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए 2:20 पर चलने वाली सिरसा से चंडीगढ़ बस को रोककर हड़ताल शुरू की.
हालांकि सिरसा रोडवेज महाप्रबंधक ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर बस को चलाने की बहुत कोशिश की. लेकिन कर्मचारी टस से मस नहीं हुए और वही बस अड्डा परिसर के गेट के आगे धरना लगाकर बैठ गए. वहीं, हड़ताल के चलते यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. यात्री इधर-उधर भटक रहे हैं.