हमीरपुर की दडूई व सासन पंचायत में जागरूकता शिविर

जागरूकता शिविर

हमीरपुर:- कौशल विकास निगम द्वारा जिला हमीरपुर की दडूई व सासन पंचायत में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा ने कहा केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों को चलाया जा रहा है। नवीन शर्मा ने कहा कि बेरोज़गारी भारत के लिए बहुत बड़ी समस्या है क्योंकि भारत की 65 प्रतिशत आवादी युवा है। इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 जून 2015 को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत की गई ताकि देश का युवा अपने पैरों पर खड़ा हो सके। उन्होंने कहा कि कौशल विकास निगम  द्वारा  प्रदेश भर में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसके तहत युवाओ को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण के साथ प्रशिक्षुओं की कैंपस प्लेसमेंट भी कराई जाती है जिससे युवाओ के लिए रोजगार के द्वार खुल रहे है।नवीन शर्मा ने कहा कि कौशल विकास निगम से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए निगम के जिला कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के लिए जनकल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही है तथा लोगों को उनका भरपूर लाभ उठाना चाहिए । नवीन ने कहा कि इन योजनाओं व कार्यक्रमो को जन जन तक पहुचाने के लिए  प्रशाशन तथा पंचायत प्रतिनिधियों की मदद ली जाएगी। इस अवसर पर दडूई पंचायत प्रधान उषा बिड़ला, सासन पंचायत उपप्रधान अरुण, सासन पंचायत सचिव कमलेश ठाकुर , वार्ड सदस्य , कोशल विकास निगम की जिला समन्वयक मीनाक्षी, जिला प्रशिक्षण समन्वयक अश्वनी एवं अन्य लोग उपास्थि रहे।