हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली-फरीदबाद में अंतर्राष्ट्रीय मेला सूरजकुंड मेला लगने वाला है, जिसकी शुरुआत शुक्रवार 3 तारीख से होने वाली है और यह 19 फरवरी तक चलने वाला है।

मेले की शुरुआत शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे, वहीं यह इस बार का 36वां अंतर्राष्ट्रीय मेला होने वाला है। इस मेले में 50 रुपये से लेकर हजारों में चीजें बिकने वाली है ।
क्या है टिकट के दाम ?

हरियाणा के इस मशहूर मेले में घूमने के लिए पर्यटक को टिकट भी लेना पड़ता है, जिसके दाम कुछ इस तरह है अगर आप सोम-शुक्र के बीच मेला देखने जाते है तो आपको 120 रुपये की टिकट लेनी पड़ेगी तो वहीं अगर आप शनि-रवि के बीच जाने वाले है तो आपको 180 रुपये की एक टिकट लेनी पड़ेगी। इसी के साथ अगर आप वरिष्ट नागरिक की श्रेणी में है या फिर दिव्यांग है तो आपके टिकट के दाम आधे लगते हैं जो कि 120 की जगह 60 हो जाते हैं और 180 की जगह सिर्फ 90 रुपये।
सूरजकुंड मेले में इस बार की थीम

शुक्रवार से शुरु होने वाले सूरकुंड मेले की थीम इस बार नॉर्थ-ईस्ट साईड की रहने वाली है, वहीं नॉर्थ-ईस्ट के कपड़े पहन कर फोटों खींचवाने के साथ-साथ आपके पास उसे खरीदने तक का भी मौका रहेगा। बता दें कि नॉर्थ-ईस्ट वाले लुक में इस बार के पर्यटक बहुत ही ज्यादा प्यारे लगने वाले हैं।
क्या होता है इस मेले में खास ?

हर बार लगने वाले इस 36 वें मेले में बहुत कुछ खास रहने वाला है तो इस मेले की खास और सबसे आकर्षक बात ये रहती है कि इस मेले में अधिकतर चीज़ें हैंडीक्राफ्ट रहती है तो वहीं सभी चीज़ें हाथ की बनी हुई रहती हैं।