श्री गुरु रविदास जयंती पर शोभा यात्रा में शामिल हुए CM मान, दी ये गारंटी…

Guru Ravidas Jayanti

श्री गुरु रविदास जयंती के 646वें प्रकाश पर्व के अवसर पर शनिवार को शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हुए।

इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बस्तियां क्षेत्र में स्थित छह रविदास मंदिरों में लंगर और कम्युनिटी हॉल की स्थापना के लिए गारंटी देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा जरुरी है, उनकी सरकार ने 36 सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजा। इसी के साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अब लोगों के पास ऑप्शन होगा कि वह अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ा सकते हैं बिल्कुल फ्री या फिर फीस देकर प्राइवेट स्कूलों में।