विराट कोहली की बेटी Vamika का आज जन्मदिन है, वहीं उनके जन्मदिन पर विराट कोहली ने बेटी संग सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है। बता दें कि विराट कोहली की बेटी वामिका आज पूरे 2 वर्ष की हो गई है, जिस पर कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा भी है कि “My HeartBeat Is 2”
तस्वीर में विराट कोहली घास पर लेटे हुए हैं,और बेटी वामिका उनके सीने पर सर डाल लेटी हुई है, हालांकि वामिका की तस्वीर इस फोटो में दिखाई नहीं दे रही है। वहीं विराट कोहली ने फोटो साझा करते हुए लिखा कि “My HeartBeat Is 2”
