विक्की और कटरीना ने शेयर की हल्दी सेरेमनी की फोटो, कटरीना ने लिखा- शुक्र, सब्र और खुशी

विक्की की हुई कटरीना

बीते गुरुवार को कलाकार विक्की कौशल और कटरीना शादी के बंधन में बंध गए। वहीं दोनों ने मुंबई पहुंचने के बाद अपने इंस्टा अकाउंट पर हल्दी सेरेमनी की फोटो शेयर की है। हल्दी सेरेमनी में दोनों स्टार्स के साथ उनके फैमिली मेंबर्स ने भी खूब धमाल मचाया। बता दें कि विक्की कौशल औऱ कटरीना ने जो फोटो साझा की है उसमें दोनों एक साथ बहुत सुदंर और खुश दिखाई दे रहें हैं।

सब्र, शुक्र और खुशी
कटरीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि सब्र, शुक्र और खुशी। इससे पहले 9 दिसंबर को फेरे लेने के बाद दोनों ने शादी के फोटो शेयर किए थे। कटरीना की तरह विक्की ने भी 4 फोटो शेयर किए। विक्की ने कटरीना के साथ ही अपने दोस्तों और पिता की भी फोटो शेयर की। आपको बता दें कि कटरीना ने शादी में आने वाले मेहमानों से कहा था कि कोई भी मोबाइल फोन औऱ कैमरा लेकर शादी में ना आए।