भोरंज: प्रदेश सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आरंभ किए गए विशेष अभियान के तहत भोरंज विधानसभा क्षेत्र में भी लोक कलाकार गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहे हैं। इस जागरुकता अभियान में लोगों को स्वामित्व योजना की जानकारी भी दी जा रही है। शुक्रवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध सरस्वती कला मंच के लोक कलाकारों ने लुद्दर महादेव और लगमनवीं में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन कार्यक्रमों में एसडीएम राकेश शर्मा और तहसीलदार अनिल मनकोटिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा लोगों को स्वामित्व योजना की जानकारी दी। एसडीएम राकेश शर्मा ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत जिला हमीरपुर में कुल 1482 आबादी देह गांवों में लोगों को मालिकाना हक प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें इनसे संबंधित संपत्ति कार्ड दिए जाएंगे। एसडीएम ने बताया कि इस योजना के तहत भोरंज उपमंडल के सभी गांवों में भी लाल लकीर की मैपिंग एवं सर्वे का कार्य ड्रोन की मदद से पूरा किया जाएगा। इसके बाद लोगों को लाल लकीर आबादी में स्थित उनकी जमीन के मालिकाना हक दिए जाएंगे। मालिकाना हक मिलने के बाद वे अपनी जमीन एवं संपत्ति पर बैंकों से ऋण ले सकेंगे। इससे प्रत्येक पंचायत में ग्राम विकास योजना तैयार करने में भी काफी मदद मिलेगी।
लुद्दर महादेव और लगमनवीं में दी स्वामित्व योजना और अन्य स्कीमों की जानकारी
